ज्वेलरी दुकानदार के घर से 1.5 करोड़ के सोना चोरी कांड का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार भेजे गये जेल 

हजारीबाग के केरेडारी की घटना, घर का दरवाजा तोड़ कर अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

हजारीबाग। हजारीबाग जिला के केरेडारी मुख्य चौक के समीप स्थित ज्वेलरी दुकानदार कुलदीप सोनी के घर से 1.5 करोड़ के चोरी के मामले में केरेडारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये के सोना-चांदी चोरी कांड उद्भेदन करते हुए सात अपराधियों को चोरी के सामना के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से 264.5 ग्राम सोना, 444 ग्राम चांदी के गहने, 7 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।

इस संबंध में हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराधियों के द्वारा कृत घटनाओं का जानकारी दी। एसपी श्री अंजन ने बताया कि अपराधियों ने 2 अक्टूबर 2025 दुर्गा पूजा मेला के दिन चोरी के घटना को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर अमित आनंद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 1 नवंबर के रात करीब 2 बजे केरेडारी थाना क्षेत्र के कोदवे के पास छापेमारी की। इस दौरान रोहन कुमार, अंकित कुमार, सुमित गुप्ता उर्फ पिजू और संटू कुमार को चोरी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश कुमार, राजेश सोनी और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में चोरी की घटना में संलिप्तता को स्वीकार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि मुकेश और राहुल ने पहले घर की रेकी की थी। जब उन्होंने देखा कि परिवार घर से बाहर है, तो अन्य साथियों को बुलाकर 1.5 करोड़ की चोरी की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले से कई चोरी और लूट मामलों में शामिल रहे हैं। मुकेश कुमार पूर्व में लातेहार के बरियातू थाना क्षेत्र में बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। सुमित गुप्ता बड़कागांव, कटकमदाग और सदर थाना क्षेत्रों में घर-भेदन और स्कूटी चोरी के मामलों में शामिल था। राजेश सोनी के खिलाफ बैंक में फर्जी सोना देकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।

गठित एसआईटी में बड़कागांव एसडीएसपी पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेटा, बड़ाबाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बलों के टीम शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!