एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट के अधिग्रहित क्षेत्र बेलतू के जंगल झाड़ी जमीन का फर्जी सत्यापन का रैयतों ने किया विरोध

• रैयतों ने ग्राम सभा कर मुखिया व वन समिति अध्यक्ष के द्वारा फर्जी सत्यापन को किया रद्द, कंपनी को चेताया

केरेडारी। एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट के अधिग्रहित क्षेत्र बेलतू पंचायत में जंगल झाड़ी जमीन का फर्जी ग्राम सभा कर जमीन का सत्यापन करने का विरोध बेलतू के रैयतों ने की हैं। फर्जी ग्राम सभा में भूमि सत्यापन को रद्द करने को लेकर ग्रामीणों का बैठक बेलतू  बाजार टॉड में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भिखन साव ने की। बैठक में रैयतों ने कहा कि 13.02.2023 मुखिया व वन समिति अध्यक्ष के द्वारा फर्जी ग्राम सभा कर खाता 190 प्लॉट विभिन्न में कई एकड़ जंगल-जमीन का सत्यापन किया गया। साथ ही जमीन का सत्यापन करा कर फर्जी रैयतों ने एनटीपीसी नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना से मुआवजा के लिए पेपर को लगा दिया गया। जिसका रैयतों ने विरोध करते हुवे ग्राम सभा कर पूर्व में किए गए जमीन के सत्यापन को अवैध करार देते हुवे निरस्त करने का प्रस्ताव पारित किए।

साथ ही बेलतू वन अधिकार समिति को निरस्त करते हुवे अध्यक्ष प्रदीप कुमार राम पिता चमन राम तथा सचिव निलम प्रसाद देवी पति राजेन्द्र प्रसाद एवं सभी सदस्यों को पद मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा रैयतों ने निर्णय लिया फर्जी सत्यापन में शामिल 35 लोगों को किसी में कम्पनी में कोई कार्य नहीं करेंगे। बेलतू मुखिया जितनी देवी व वन अधिकार समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार राम के द्वारा जमीन का फर्जी सत्यापन कर एनटीपीसी में मुआवजा के लिए लगाया गया पेपर को निरस्त किया गया।  साथ ही रैयतों ने कम्पनी का दलाली गाँव के व्यक्ति या बाहर के व्यक्ति को नहीं करने। लोगो को चेताते हुवे कहा कि जो व्यक्ति कम्पनी का दलाली करते हुवा पकडे जाने उसे आमसभा में दंडित किया जाएगा।
मौके पर मुखिया जितनी देवी, रिंकी देवी, संजय कुमार, नरेश साव, राजेंद्र कुमार, नंद किशोर कुमार, गणपति साव, प्रकाश पासवान, नंदलाल साव, देवकी साव, अनिल कुमार, दशरथ साव समेत कई लोग मौजूद थें।
news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!