बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन चेकिंग, एक तस्कर गिरफ्तार; छापेमारी दल ने मोटरसाइकिल भी जब्त की
प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)
चतरा। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। प्रतापपुर थाना अंतर्गत गजवा चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग के दौरान 50 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त की गई है। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक मोटरसाइकिल (रजि. नं. BR02AN-0895) पर सवार दो व्यक्ति पीछे की सीट पर प्लास्टिक के दो बोरे में सामान ला रहे थे। चेकिंग देख, दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल घुमाकर कच्चे रास्ते की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल और स्थानीय चौकीदार ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। बोरे की जाँच करने पर, पुलिस ने पाया कि एक पीले रंग के बोरे में 6 पैकेट में 5-5 लीटर (कुल 30 लीटर) और दूसरे बोरे में 4 पैकेट में 5-5 लीटर (कुल 20 लीटर) अवैध देशी महुआ शराब थी, यानी कुल 50 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इस छापेमारी दल में मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार (कनीय अभियंता, प्रतापपुर ब्लॉक), स०अ०नि० जय कुमार सिंह, स०अ०नि० मांझी राम मुर्मु (उत्पाद विभाग, चतरा), पुलिस सशस्त्र बल और स्थानीय चौकीदार शामिल थे। यह कार्रवाई चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









