पुलिस का बोर्ड लगा कर क्षेत्र में घुम रहे थे बीजीआर कंपनी के अधिकारी, ग्रामीणों ने जताया विरोध

इससे पूर्व भी बीजीआर कंपनी तथा स्थानीय रैयत हुए थें आमने-सामने।

बड़कागांव।हजारीबाग जिला के बादम कोल ब्लॉक के एमडीओ कंपनी बीजीआर के कर्मी पुलिस का बोर्ड लगा कर क्षेत्र में घुम रहे थे। ग्रामीणों पर भय कायम करने के कंपनी इस नीति का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। और जम कर हंगामा किए। कंपनी और ग्रामीणों के आमने सामने होने पर बीजीआर प्रमुख सत्या रेड्डी द्वारा बड़कागांव थाना में आवेदन दिया हैं। कंपनी के अधिकारी ने कहा कि मेरे तीन अधिकारी बोलेरो वाहन जेएच 10 – 5866 से प्रत्येक दिन की भांति अम्बाजीत स्थित केंद्र से कार्य कर वापस बड़कागांव लौट रहे थें। इसी दौरान बादम दुर्गा मंदिर के पास वाहन रोक कर अधिकारी अश्विनी कुमार, एम कोटेश्वर राव, गेडन जी स्वामी एवं चालक दीपक कुमार पांडेय को गाड़ी सहित अगवा कर गोंदलपुरा गांव ले जा कर मारपीट की गई। ग्रामीण विकास महतो, नेयर इकबाल, बालेश्वर महतो सहित अन्य ग्रामीण पर अगुवा कर मारपीट करने का आरोप है। बीजीआर प्रमुख ने आगे कहा कि जब पुलिस गोंदलपुरा गांव पहुंची तो पुलिस के समक्ष भी काफी मारपीट की गई है। वही इस संबंध में ग्रामीण विकास महतो का कहना है कि पुलिस प्रशासन का बोर्ड लगा कर प्रतिदिन गाली, बलोदर गोंदलपुरा आदि गांव में अपना कार्य कंपनी के लोग कर रहे थे। इसी दौरान आज शाम बादम दुर्गा मंदिर के पास वाहन रोककर पूछताछ की जा रही थी कि कंपनी के दलाल ग्रामीण पर हमला बोलते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन को बुलाया गया तो कोई भी पुलिस प्रशासन वहां नहीं पहुंची। इसीलिए गोंदलपूरा गांव लाकर उन लोगों को सुरक्षित रखा गया है, ताकि यहां पुलिस प्रशासन के समक्ष उन अधिकारियों को सुपुर्द किया जा सके। इस संबंध में बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि अगुवा अधिकारियों को वापस लाने की पहल की जा रही है। साथ ही साथ विधि संवत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!