जांच में अनुपस्थित मिले डॉक्टर, छठ पूजा में चिकित्सा प्रभारी थे गायब
सिविल सर्जन ने कहा चिकित्सा प्रभारी ने की हैं छठ पूजा गाइडलाइंस का अवहेलना
जांच के दिन भी रहे गायब ,सिविल सर्जन ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
केरेडारी। खरना पूजा के दिन तालाब में डूबे दो बच्चियों का केरेडारी सीएचसी में इलाज के अभाव में मौत होने के आरोप में हजारीबाग सीएस जांच करने केरेडारी पहुंचे। सिविल सर्जन अशोक कुमार मंगलवार को औचक निरीक्षण करने स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचे। जहां उन्होंने 26 अक्टूबर को तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत के मामले को लेकर मृतक के परिजन की शिकायतों को सुना। श्री कुमार ने इस दौरान परिजनो के आरोप को सत्य पाया। यहां तक कि 26 अक्टूबर के दिन केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ नफीस अंजुम समेत एक भी ड्यूटी में नही थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा छठ पूजा का गाइडलाइंस पालन नही किया गया है। प्रभारी को छठ पूजा के दो दिन पहले गाइडलाइंस दी गई थी जो पालन नही हुआ। उन्होंने आगे कहा कि 26 अक्टूबर संध्या मृतक के परिजन वेरिफिकेशन के लिए केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र डूबे हुए बच्चियों को लेकर आये थे ,जो यहां नही हो सका उनको बड़कागांव जाना पड़ा,वहीं मंगलवार को भी जांच के दौरान चिकित्सा प्रभारी नही पाए गए। उनको मंगलवार की हाजरी काटते हुए, सीएचसी प्रभारी को कारण बताव नोटिस जारी करते हुवे कार्रवाई करने का आश्वाशन पीड़ित परिवार को दिए। साथ ही सीएस ने केरेडारी स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर सुधार मुहैया कराने की बात कहा हैं।इस मौके पर दक्षिणी क्षेत्र जिला परिषद अनीता सिंह, प्रीतम सिंह समेत कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









