केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव के एक परिवार में छठ की खुशियां मातम में बदल गई। खरना के उपरांत 24 घंटे का उपवास रख कर नदी में छठ पूजा करने पहुंचे महिला छठ व्रती मम्पी कुमारी पिता बुधन साव का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गया। ये घटना सोमवार शाम 5.00 बजे की हैं। महिला के मौत से महिला के परिजनों में शोक का लहर हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि छठ व्रती मम्पी कुमारी पिता बुधन साव अपने परिवार के साथ छठ पूजा कर रही थी। खरना के उपरांत 24 घंटे का उपवास रख कर नदी में छठ पूजा करने नदी पहुंची थी। संध्या ने स्नान के जैसे ही महिला नदी में डुबकी लगाई महिला बेहोश हो कर नदी में ही गिर गई।
आनन फानन में परिजन इलाज हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचे। परंतु महिला का जान नहीं बच सका। मौत से परिजनों समेत गांवों में मातम पसर गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









