हजारीबाग पुलिस ने दो पीएलएफआई उग्रवादी को केरेडारी से किया गिरफ्तार, पोस्टर व मोबाइल बरामद

बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटे थे उग्रवादी संगठन, जंगल का लाभ उठा कर भागा सरगना

बड़कागांव । अनुज कुमार यादव

बड़कागांव। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हजारीबाग पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्यों को केरेडारी प्रखंड के पगार ओपी क्षेत्र के पचड़ा जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस उग्रवादियों के पास से पीएलएफआई संगठन का पर्चा, पोस्टर, राउटर, 3 मोबाइल व एक पल्सर बाइक बरामद किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए बड़कागांव अनुमंडल पदाधिकारी बड़कागांव पवन कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के कुछ सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से भ्रमण करने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई एवं पचड़ा जंगल पहुंची। जहां तीन लोग जंगल में बैठे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे इसी क्रम में पुलिस टीम के द्वारा दो लोग प्रदीप कुमार गंझु पिता स्व. भोला गंझु उम्र 28 वर्ष ग्राम लुकिईयां चतरा, एवं विनय कुमार पिता काली साव उम्र 27 वर्ष ग्राम पचड़ा केरेडारी पगार ओपी थाना क्षेत्र को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। वहीं पुछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि एक अन्य साथी जिसका नाम बिग्गा पासवान उर्फ बुढऊ पिता जागेश्वर पासवान जोरदाग केरेडारी हजारीबाग है। जो जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि केरेडारी पगार ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत विभिन्न कोयला खनन कंपनियों में एनटीपीसी के एमडीओ कंपनी ऋत्विक, बीजीआर, चन्द्रगुप्त आदि के जीएम को धमकी भरा मैसेज व काॅल किया गया था। वहीं 20/21 सितंबर की रात्रि में पगार ओपी थाना क्षेत्र में पी एल एफ आई का पर्चा साटने की बात बताई। पुलिस ने धमकी देने वाला मोबाइल फोन, पीएलएफआई का पर्चा, पोस्टर व राउटर बरामद की है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आगे कहा कि फरार व्यक्ति को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

छापामारी दल में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, पगार ओपी प्रभारी दिनेश कुमार मंडल समेत सशस्त्र बल शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!