केरेडारी। एनटीपीसी के पकरीबरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोल खनन परियोजना के विस्तार का कंडाबेर पंचायत के सिरमा गांव के रैयतों ने एमडीओ त्रिवेणी कंपनी का जोरदार विरोध किया। विरोध करते हुवे रैयतों ने त्रिवेणी कंपनी के कर्मियों को खदेड़ दिया। और सड़क पर करते हुवे सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
रैयतों का आरोप है कि कंपनी उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रही है। और उन्हें उचित मुआवजा नहीं दे रही है। रैयतों ने कहा कंपनी को जमीन औने पौने दाम पर नहीं देंगे। रैयतों ने मांग किया हैं कि कंपनी उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा दे। और जबरदस्ती जमीन पर कब्जा करना बंद करें। रैयतों का आरोप है कि त्रिवेणी कंपनी इस क्षेत्र में अंग्रेजों जैसे शासन करना चाहती है ऐसा हरगिज नहीं होने देगें। बुधवार को रैयतों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया है। रैयतों का कहना है पहले वार्ता करो उचित मुआवजा दो फिर सड़क बनाने देंगे।
इस मौके पर मो अमीन,मो रिजवान,दीपक कुमार, मंजूर अंसारी, विवेक कुमार, रवीद्र कुमार, मो परवेज, मुन्ना राणा, लोकेश कुमार, शिव कुमार, मुन्ना कुमार, रघुनाथ कुमार, राकेश कुमार, करन कुमार, बिकास कुमार, अजय कुमार आदि शामिल थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









