प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)
प्रतापपुर प्रखंड में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। प्रखंड मुख्यालय स्थित बलवादोहर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्रा की पत्नी विमल देवी (46 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा जोरी टोल नाका पार करते ही कुछ ही दूरी पर हुआ, जब वे पति और बेटे के साथ बाइक से हजारीबाग जा रही थीं।परिजनों के अनुसार, सुबह के समय राकेश मिश्रा अपनी पत्नी विमल देवी और 20 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे। जोरी टोल नाका से कुछ कदम आगे अचानक चलती बाइक से विमल देवी असंतुलित होकर मुंह के बल सड़क पर गिर गईं। गिरते ही वे अचेत हो गईं और देखते ही देखते उनकी सांसें थम गईं।संयोगवश, घटना के समय वशिष्ठ नगर जोरी थाना की पुलिस गश्ती टीम पास ही मौजूद थी। पुलिस ने तत्काल मानवीय पहल करते हुए अचेत विमल देवी को अपनी गाड़ी से चतरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस दुखद सूचना के फैलते ही
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









