प्रतापपुर थाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर का आयोजन

प्रकाश कुमार प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर थाना में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में नि:शुल्क मध्यस्थता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विभिन्न गांवों से आए लोगों के जमीन विवाद, मारपीट, पैसा लेनदेन और गाली-गलौज जैसे मामलों का निष्पादन किया गया।

पीएलवी विहारी कुमार और पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मध्यस्थता की। इस अवसर पर कानूनी सहायता नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई।

पीएलवी विहारी कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छोटे मामलों को निष्पादित करना और गरीब, असहाय लोगों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर से बचाना है। इस मौके पर एसआई प्रेम सांगा, सअनि श्री राम, मुखिया सुरेश राम और अन्य लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!