प्रकाश कुमार /प्रतापपुर (चतरा)
प्रतापपुर प्रखंड के चन्द्री गोविंदपुर पंचायत सचिवालय के सभागार में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया कंचन कुमारी, राजद युवा नेता जितेंद्र सार्थक, पंचायत सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपस्थित लोगों को मुखिया और अन्य लोगों ने ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन लिए गए। लाभुकों को उनका लाभ शीघ्र दिलाने का आश्वासन भी दिया गया। शिविर में सभी प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिनका लाभ लोगों ने लिया। इस मौके पर कई लोग मौजूद थे, जिन्होंने शिविर का लाभ उठाया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









