• भाई ने कहा 15 सालों से घर से रह रहा था बाहर पहले टीएसपीसी से जुड़ा, फिर बीकेएस तिवारी ग्रुप में कर रहा था काम
केरेडारी। थाना क्षेत्र सलगा स्थित गेरुआ नदी के समीप बीकेएस तिवारी ग्रुप के सरगना अनीश अंसारी के हत्या को लेकर केरेडारी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया। मृतक अनीश अंसारी के भाई अमानत अंसारी पिता स्व उस्मान अंसारी ( बुढ़मू मतवे निवासी) ने अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। अमानत के आवेदन पर केरेडारी थाना कांड संख्या 125/25 धारा 103 (1)/61 बीएनएस व 27 आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया हैं।
आवेदन में अमानत अंसारी ने लिखा हैं कि अनीश अंसारी लगभग 15 सालों से घर से बाहर रह रहा था। इस दौरान अनीश उग्रवादी संगठन टी एस पी सी के सब जोनल कमांडर से जुड़ गया था। बाद में बी के एस तिवारी ग्रुप में जुड़ कर काम कर रहा था। 2 जुलाई को भाई के हत्या होने की सूचना बुढ़मू थाना से मिली। हजारीबाग में पोस्टमार्टम के उपरांत भाई के शव को केरेडारी पुलिस के द्वारा हमलोगों को सौंप दिया गया।
बताते चले कि अपराधियों ने बीकेएस तिवारी ग्रुप के सरगना अनीश अंसारी के सीने व चेहरे में 7 से 8 गोली मार कर हत्या कर दिया था। जिसका शव को गेरुआ नदी के पुल के नीचे फेक दिया गया था। जिसे केरेडारी पुलिस ने जब्त कर छानबीन में जुट गई हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









