प्रकाश कुमार | प्रतापपुर चतरा
प्रतापपुर थाना क्षेंत्र के परहियाडीह गांव में रविवार को बिजली की करंट लगने से 12 वर्षीय नाबालिक रूपेश कुमार पिता विनोद यादव घायल हो गया है। घायल अवस्था में उसे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया है। इस संबंध में परहियाडीह गांव के ग्रामीणों ने बताया कि विनोद यादव के घर के पास एक जलमीनार लगा हुआ है, उसी के बगल से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का गुजरा है। हवा चलने से बिजली की तार जलमीनार में सट जाता है घायल रूपेश रविवार को जलमीनार के पास खेल रहा था इसी दौरान जलमीनार में सट गया था, जिससे वह घायल हो गया है। उसके पीठ करंट से जल गया है। आगे बताया कि तार मरम्मति को लेकर कई बार बिजली कर्मचारी के पास फोन किया गया है। लेकिन उनकी लपरवाही से तार मरम्मति नही हुआ है ।अगर तार को दुरुस्त नही किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









