केरेडारी। जेएलकेएम सुप्रीमो डुमरी विधायक जयराम महतो के विरुद्ध मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो द्वारा असंसदीय भाषा सोशल मीडिया में वायरल होने पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश हैं। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केरेडारी मुख्य चौक पर बड़कागांव विधान सभा से पूर्व प्रत्याशी रहे बालेश्वर कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्तायों ने मांडू विधायक तिवारी महतो का पुतला दहन किया। साथ ही निर्मल महतो के विरुद्ध जम कर नारे बाजी किये। पुतला दहन के बाद जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार अपने कार्यकर्तायों के साथ केरेडारी थाना गए और विधायक तिवारी महतो पर मामला दर्ज करने के लिये आवेदन दिये।
मौके पर जेएलकेएम कार्यकर्तायों में बसंत यादव, कासिम अंसारी, प्रयाग राणा, नागेश्वर महतो, बबलू मियाँ, गुरुदयाल राणा, अनिल कुमार साव, चेतलाल महतो, जगदीश महतो, दिलीप महतो, नरेश कुमार महतो, रामकृष्ण राणा समेत शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









