मूसलाधार बारिश ने मचाया कोहराम नदी के तेज धार में कई किसानों के खेत समेत आम बागवानी बहा

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर प्रखंड के सिद्की पंचायत के ग्राम सिंदुरिया में भारी बारिश के कारण मोरहर नदी उफान पर है। नदी में तेज बहाव से नदी किनारे लगे लगभग 7 एकड़ जमीन में लगे आम बागवानी पूरी पानी में बह गया। इस बागवानी में आम, अमरूद, नींबू, सिसम सागवान, कटहल और कई अन्य पौधे लगे हुए थे। भुक्तभोगी सोनू आलम, मोदासिर आलम, नासरीन बीबी,आयशा बीबी, माजिद मिया सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश से उन्हें करीब 18 – 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पौधों के साथ-साथ करीब दो से तीन एकड़ जमीन भी बाढ़ में बह गई है।

सरकार से मुआवजे की किया मांग 

भुक्तभोगी किसान सोनू खान, मोदासीर आलम, नसरीन बीबी, अखलेश यादव सहित अन्य किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस खेत के भरोसे ही अपना परिवार का जीविका पार्जन करते थे। एवं इसमें खेती का कार्य करते थे। लेकिन नदी के बहाव में खेत बह जाने से भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान से काफी परेशानी हो रही है और उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में मुश्किल हो रही है। बताते चले की लगातार मूसलाधार बारिश ने इस क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है। लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वही किसान मोद्दासिर आलम ने कहा की आम बागवानी को देखरेख के लिए मड़ई बना कर उसमे खाट,सिंचाई करने के लिए पाइप सहित खाने पीने की सामग्री रखी हुई थीं। जो पानी के बहाव में बह गया।वही किसान अखलेश यादव ने बताया की मेरा अपना लगभग एक से दो एकड़ जमीन पानी नदी में प्रवाहित हो गया पहले के अपेक्षा नदी की चौड़ाई दोगुनी हो गई है। उन्होंने बताया की अगर जल्द ही प्रशाशन इस पर ध्यान नहीं देती है तो मिट्टी का कटाव जारी रहेगा और हमलोग को नुकसान होता रहेगा।सभी किसानों ने जल्द से जल्द नदी में गढ़वाल की वैकल्पिक व्यवस्था किया जाय।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!