हक अधिकार के लिए रैयत एक जुट हो कर लड़े लड़ाई आंदोलन में मै भी रैयतों के साथ रहूंगा खड़ा : जयराम
केरेडारी। एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना के अधिग्रहण क्षेत्र में स्थापित उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग को शिफ्ट करने के विरोध में जारी रैयतों के आंदोलन में जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने समर्थन दिया। रविवार शाम जयराम महतो के कार्यकर्ताओं के साथ जोरदाग गांव स्थित विद्यालय प्रांगण पहुँचे। रैयतों से मिलकर श्री महतो रैयतों के जारी आन्दोलन को बल देते हुवे एकजुट रहने को कहा। इन्होंने कहा विद्यालय के बदले एनटीपीसी प्रबंधन विद्यालय के व्यवस्था कराएं। लोगो के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुवे बच्चों के भविष्य के ओर काम करें। शिक्षा से बच्चों को वंचित करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना हैं। उन्होंने आगे कहा “शिक्षा शेरनी के दूध है जो जितना पढ़ेगा उ उतना आगे बढ़ेगा। इसके लिए सबके एक जुट हो कर लड़ाई लड़नें की जरूरत हैं। इस आंदोलन में मैँ भी आपके साथ हूँ, किसी भी कीमत पर बगैर वैकल्पिक ब्यवस्था किये इस भवन को टूटने नही देंगे। उन्होंने कहा बहुत जल्द इस मामले में इस विद्यालय से बच्चियों को राज्य के राज्यपाल से भेंट कराएंगे और प्रयास करेंगे मुख्यमंत्री अगर समय दिए तो उनसे भी भेंट करा कर जब तक नया भवन नही बन जाता है इस भवन से बच्चों को हटाने नहीं देंगे।

वहीं जोरदाग से लौटने के दौरान बड़कागांव से पूर्व प्रत्याशी रहे बालेश्वर कुमार के नेतृत्व डुमरी विधायक का गाजे-बाजे व आतिशबाजी छोड़कर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां जयराम महतो के साथ बड़कागांव विधायक प्रत्याशी रहे बालेश्वर कुमार, सानिया प्रवीण (रामगढ़) प्रदीप महतो, मिथिलेश दांगी, संतोष महतो, अनिल मुंडा,बैद्यनाथ महतो, नरेश महतो, नारायण महतो, तीरथ साव, मो कासिम अंसारी, जगदीश साव, बबलू मियाँ आदि हज़ारों लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









