PLFI माओवादियों ने केरेडारी में चिपकाया पोस्टर क्षेत्र में दहशत का माहौल

केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी में माओवादियों के दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। रविवार रात्रि माओवादियों ने केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली, बेंगवरी केरेडारी में हस्त लिखित पर्चा चिपकाया। हालांकि पर्चा चिपकाने की सूचना पर केरेडारी पुलिस के द्वारा सभी जगहों से पर्चा को उखाड़ लिया गया।
पर्चा में माओवादियों ने लिखा हैं कि जनमुक्ति छापामार सेवा (PLGA) की स्थापना के 24 वीं वर्ष गांठ को 2 से 3 दिसम्बर, 2024 तक क्रांतिकारी जज्बा एवं राजनीतिक उत्साह के साथ पालन करें, 24 वीं वर्ष गांठ पर पर PLGA में असंख्य युवक-युवतियों को भरती लेने वा मजबूत करने की शपथ लेने, कम्पनियों को विकास के नाम पर किसानों के जमीन बल पूर्वक लेने वा किसानों का विनाश को बंद करने का नसीहत दिया हैं।  जल जंगल जमीन पर अपना अधिकार कायम करने के लिए लोगो हथियार उठाने, शोशक वर्ग भाड़े की सेना और पुसिस के बदौलत ही मेहनतकश बर्ग का उत्पीडन करने, मेहनतकश वर्ग को भी अपनी सेना बनाने, चंद रुपये की स्वार्थ में शोषक के खिलाफ जनस्वार्थ और आत्म सम्मान के लिए (PLA) में भरती होने, रोजगार के लिए युवक-युवतियो को भटकने के बजाय अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने, कोयला खनन कंपनियों के द्वारा 90 प्रतिशत स्थानीय निवासियों को रोजगार देने, जमीन के रैयतों को उचित मुआवजा देने, सार्वजनिक रोड से कोयला ट्रांस्पोर्टिंग बंद करने करने आह्वान किया हैं।

इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार से पुछे जाने पर बताया कि माओवादी संगठन के नाम पोस्टर साटा गया था, जिसे हटा दिया गया है। माओवादीयो के विरूद्ध कार्रवाई किया जायेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!