जोरदाग विद्यालय को शिफ्ट करने से पहले भवन बनाये एनटीपीसी, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे : रौशन लाल 

विद्यालय शिफ्टिंग करने को लेकर ग्रामीणों में हैं आक्रोश, दुबारा शुरू हुआ विद्यालय में पठन-पाठन

केरेडारी। एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा चट्टीबारियातु कोल खनन परियोजना के अधिग्रहीत क्षेत्र से उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग को शिफ्टिंग करने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। ग्रामीणों के विरोध के उपरांत विधालय अथावत मूल विद्यालय में संचालित हैं। विधालय को बिना ग्रामीणों के सहमति से शिफ्टिंग करने के लिए ज़बरदस्ती करने की सूचना पर शुक्रवार को बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी ज़ोरदाग पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने विधायक रौशन लाल चौधरी से एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा विद्यालय के बच्चों को बिना सुविधा के दूसरे गांव के विद्यालय में शिफ्टिंग करने की शिकायत की। ग्रामीणों ने आगे कहा बीते दिन शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में विद्यालय सचिव भुनेश्वर राम सभी बच्चे व शिक्षक समेत नव प्राथमिक विद्यालय आगर टोला पहुंचें थें। जिसका विरोध करते हुवे आगर टोला के ग्रामीण व विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी लोगो को भाग दिया गया। इसके उपरांत मध्य विद्यालय जोरदाग में ही मध्याह्न भोजन व पठन-पाठन शुरू कर दिया गया। आगे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक एनटीपीसी व एमडीओ प्रबंधन विद्यालय भवन की व्यवस्था नहीं करता तब तक विद्यालय को कही और शिफ्ट नहीं किया जाये।

 

इस पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने एनटीपीसी प्रबंधन के मनमानी का निंदा किये। आगे कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन विद्यालय हटाने से पहले ग्रामीणों के साथ सामंजस्य स्थापित करें। बिना वार्ता के विद्यालय को किसी भी हाल में नहीं हटने दिया जायेगा। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। एनटीपीसी कंपनी जोरदाग विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से लैस विद्यालय भवन बनाये। साथ ही ग्रामीणों के मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दें।

 

मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधी कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, महा मंत्री नरेश महतो, बालगोविंद सोनी, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, केंद्रीय सदस्य भोला महतो, कंचन यादव, उदय लाल गुप्ता, मनोहर साव, चंद्रिका रजक समेत जोरदाग के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!