मूसलाधार बारिश से मंहुगाई मेन रोड हुआ क्षतिग्रस्त, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से बधार रबादा मुख्य मार्ग स्थित मंहुगाई मेन सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क से तकरीबन दर्जनों गांव का जुड़ाव होता है। और बरसात की पहली ही बारिश में यह क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों ने बताया कि इस सड़क को बने करीब 5 साल हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में जंगलों से भारी मात्रा में पानी आने के कारण रोड के किनारे पानी का बहाव अधिक हो जाता है, जिसके कारण रोड क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस सड़क की स्थिति खराब होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

संदर्भ में मुखिया संगीता देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन से बात कर इसे जल्दी ठीक करवायेगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!