केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना से कोयले की ढुलाई कर रही ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के वाहनो से उड़ने वाले कोयले की धूल प्रदूषण से सड़क किनारे रह रहे ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पूर्व मुखिया राजकिशोर यादव व रेशम परवीन के नेतृत्व में भदईखाप के बड़का आम के समीप बैठक किया।
बैठक में ग्रामीणों ने कोल माइंस से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग का विरोध किया। कहा की प्रगति वा रित्विक ट्रांसपोर्टिंग कंपनी तानाशाही रवैया के साथ जबरदस्ती कोयला ढुलाई कर रही हैं। बेलगाम वाहनों के परिचालन से ग्रामीण सड़क में बड़े बड़े गढ़े बन आया हैं। जिससे कई छोटी बड़ी घटनाएं होते रहती हैं। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी कुछ लोगो को पौलुसन के नाम गिने चुने लोगो को माइनेज कर रही हैं। ग्रामीणों ने कहा की सड़क से चौबीसो घंटे लगातार कोयले की ट्रांसपोर्टिंग हो रही है जिस से जान माल का खतरा हमेशा बना रहता है। ग्रामीणों जिला उपायुक्त से ग्रामीण सड़क से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद कराने का मांग किए हैं।
बैठक में प्रभु यादव, मिथलेस कुमार, रविन्द्र कुमार, कृष्णा कुमार यादव, बैजनाथ साव, रामेश्वर राणा, भिखु रजक, सिकेंद्र यादव, नारायण यादव, संतोष यादव, बिनोद यादव, सुबोध कुमार, किसुन यादव, पप्पू ठाकुर, विकास रजक, रंजीत कुमार रजक, करमजीत यादव, उत्तम राम, प्रकाश राम, मो सुभान, नजमा खातुन, टिकेश्वर साव, प्रकाश कुमार, लखन रजक, सुरेन्द्र कुमार, अनुज सिंह, गौतम सिंह, बिनोद साव समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे