केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू में शल्या टोंगरी से हल्दी कोचा तक बन रहे सड़क में 9 हथियार बंद अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने सड़क में काम कर रहे वाहन में तोड़ फोड़ वा मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वही मजदूरों को संवेदक के बात कर काम शुरू करने का धमकी देते हुवे टीएसपीसी संगठन के नाम पर्चा छोड़ फरार हो गए। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की हैं।
घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया की तीन मोटरसाइकिल में सवार 9 अपराधी घटना स्थल पहुंचे। सभी नकाब पहने हुवे थें, अपराधियों ने हल्दी कोचा के समीप काम कर रहे मजदूरों के सामने दो से तीन हवाई फायरिंग किया। काम कर रहे मजदूरों से मारपीट भी किए। वा सड़क के किनारे खड़े वाहनों में तोड़ फोड़ करते हुवे संवेदक को मिल कर काम शुरू करने का नसीहत दिए। अपराधियों ने जाने के दौरान घटना स्थल में टीएसपीसी के नाम पर्चा छोड़ कर भाग निकले। घटना से सड़क में काम कर रहे मजदूरों समेत संवेदक में भय का माहौल हैं।
घटना की सूचना पर केरेडारी पुलिस वा बड़कागांव पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन किया। साथ अपराधियों के धर पकड़ के लिए दोनो प्रखंड के पुलिस लगातार छापामारी कर रही हैं।
इस मामले में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने कहा की घटना स्थल में सामान्य माहौल हैं। पुलिस मामले में लगातार छापामारी कर रही हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे