प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में शिविर लगाकर 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का फार्म भरा गया। इस दौरान प्रखंड के बरूरा,डुमरवार,जोगिडीह समेत अन्य कई पंचायत में शिविर लगाकर वृद्धावस्था पेंशन की फार्म भरा गया। बरूरा पंचायत में 60, डुमरवार पंचायत में 55 व जोगिडीह पंचायत में 62 वृद्धों का फार्म भरा गया हैं।
इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत शिविर लगाया गया। जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले को सभी महिला एवं एसटी/एसी पुरूषो को वृद्धावस्था पेंशन के लिए फार्म भर गया है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 76