केरेडारी PNM ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने किया गोली बारी कर्मियों में मचा हड़कंप

घटना स्थल से 6 खोखा बरामद, एसपीओ वा थाना प्रभारी कर रहे हैं कैंप

केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी थाना क्षेत्र के बुकरु मोड के समीप प्रणव नमन कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने दिनदहाड़े कंपनी में पिस्टल से 6 राउंड गोली बारी की। गोली बारी की घटना में कंपनी का दो लैपटॉप वा कार्यलय के बाहर खड़ा विकास साव का स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गया। अपराधी मोहन साव को तलाश करते हुवे प्रणव नमन कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कार्यालय पहुंचे थे। जहां मोहन साव नहीं मिलने पर 6 राउंड गोली बारी किया। गोली बारी की घटना से कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों में भय का माहौल हैं। घटना 3 दिसंबर दोपहर 3.30 की हैं। अपराधी घटना को अंजाम दे कर भाग निकले। 

घटना स्थल
PNM ऑफिस

घटना की सूचना मिलते केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से 6 खोखा भी बरामद किया हैं। घटना स्थल पर डीएसपी पवन कुमार कैंप कर अपराधियों के धर पकड़ में जुट गए हैं।

छानबीन करती केरेडारी पुलिस

घटना के संबंध कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि दो लोग सादे लिबास में कार्यालय के अंदर घुसे। मोहन साव के बारे में पूछते हुवे कार्यालय के खिड़की के पास पहला गोली चलाया। उसके सभी कर्मियों को बाहर निकल कर लाइन में लगने बोला। बाहर निकलते ही कर्मियों ने खेत की तरफ भाग कर अपना जान बचाया। इस दौरान दो हथियार बंद अपराधियों ने एक एक करके 6 राउंड फायरिंग किया। दो गोली लैपटॉप वा दो गोली बाहर खड़ी स्कॉर्पियो JHO2BS 0015 में सामने से गोली मारा। अपराधी जाते समय भी मोहन साव को मिल कर काम करने की बात कह रहे थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!