सड़क के अभाव में नहीं हो सका सर्प दंश से घायल बच्चे का इलाज, तड़प तपड़ बच्चे ने तोड़ा दम परिजनों में शोक

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर। प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत के ग्राम बरहे तोरवा नदी पर पुल का निर्माण और सड़क नहीं होने के कारण सर्प दंश से घायल बच्चे का समय से इलाज नहीं हो सका। जिससे बच्चे के शरीर में सांप का जहर पुरी तराशे फैल गया, और बच्चे का मौत हो गया। मृत बच्चा मनोज गंझू के 6 वर्षीय पुत्र मन्टू कुमार हैं। बच्चे की मौत से मां सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। गांव में शोक की लहर हैं।

परिजनों ने बताया कि बच्चे को मंगलवार रात 1 बजे सांप ने काट लिया था। लेकिन समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। आगे उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुवे बारिश से नदी में तेज बारिश था, बरहे तोरवा नदी पर पुल नहीं होने के कारण बच्चे को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सकें। जिस कारण बच्चे की मौत हो गई।

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक जनार्दन पासवान और मुखिया आशीष भारती से सड़क और तोरवा नदी में पुल निर्माण का मांग किये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। किसी भी परिस्थिति में आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। बीमार लोगों को समय पर अस्पताल भी नहीं पहुंचा पाते हैं।

इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी को उजागर किया है और ग्रामीणों ने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का मांग किए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!