• बीजीआर कंपनी के जबरदस्ती के रवैया से रैयतों में रोष
बड़कागांव। बादम कोयला खनन परियोजना में मंगलवार को विस्थापित व प्रभावित रैयतों ने बीजीआर कंपनी के पोल लदी गाड़ी (जेएच 01-एफ यू 2797) को गांव में घुसने से रोका। साथ ही रैयतों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। जिसमें लगभग 95 पीसी स्लेब था, जिसे बीजीआर कंपनी अंबाजीत में ले जा रहा था। सूचना के अनुसार बड़कागांव पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत करने के बाद रैयतों ने पुलिस से लिखित ले कर गाड़ी छुड़ाया। रैयतों ने कहा पूर्व भी बीजीआर कंपनी के हाइड्रा गाड़ी को स्थानीय रैयतों के द्वारा कब्जे में लिया गया था, तब भी स्थानीय पुलिस ने लिखित आश्वासन देकर गाड़ी को छुड़ाई थी। इससे पूर्व महुगांई कलां में स्थानीय रैयतों के द्वारा कंपनी के बेलरो गाड़ी को गांव में प्रवेश से रोके जाने पर कई लोगो के ऊपर थाने में मामला दर्ज हुई थी। लेकिन बीजीआर कंपनी बार-बार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। और गलती पर गलती करते जा रहा है। बीजीआर कंपनी के इस रवैया से रैयतों में काफी रोष है, जिससे भविष्य में आपसी टकराहट होने कि संभावना बनी है जिससे जिला प्रशासन का किरकिरी होगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









