प्रतापपुर पुलिस ने डबल मर्डर केस के फरार तीन अभियुक्त व एक बलात्कारी को भेजा जेल

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्मी तरीके से बामी डबल मर्डर केस के तीन फरार अभियुक्त और बलात्कार मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। डबल मर्डर केस के गिरफ्तार अभियुक्त दासु उर्फ कमल गंझू, कृष्णा गंझू और नरेश गंझू शामिल हैं, जो सभी थाना क्षेत्र के हेड बामी के निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से पकड़ा है। जहां ये सभी चेन्नई निकलने वाले थे। वहीं बलात्कार मामले में मोहम्मद आसिफ आलम को गिरफ्तार किया गया है, जो थाना क्षेत्र के हुमाजंग निवासी हैं।

थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही 25 वर्षीय पीड़िता ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए फिल्मी स्टाइल अपनाया और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!