केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी परियोजना में खनन कार्य कर रही बीजीआर मानिइंग एंड इंफ्रा कम्पनी के द्वारा सीएसआर मद से नव प्राथमिक विद्यालय नदी टोला में अध्ययनरत 90 छात्र छात्राओं के बिच स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण मंगलवार को किया गया| वितरण बीजीआर कम्पनी के डीजीएम सीएसआर विजय तिवारी, संदीप मिश्रा, रंजीत कुमार, घनश्याम, विनोद राम के द्वारा किया गया।
डीजीएम विजय तिवारी ने कहा की कम्पनी के द्वारा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को बैग व नोट बुक उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि बच्चों को पठन पाठन में असुविधा न हो। इस क्षेत्र के सहयोग से ही कम्पनी यहाँ खनन का कार्य कर रही है व हमारा दायित्व है की हम भी क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त हो। मौके पर शिक्षकों में उगन प्रजापति, प्रबन्धन समिति के सदस्यों में विकाश कुमार, बासुदेव प्रजापति, वार्ड सदस्य जुगल कुमार, दीपक कुमार, नागेश्वर महतो, काजल देवी समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे