प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर अंतर्गत कई पंचायतों में टीबी उन्मूलन एवं बीसीजी टीकाकरण करने को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा किए जा रहे घर घर सर्वे का जांच करने प्रदेश के टीम गुरुवार को प्रतापपुर पहुंचे। इस दौरान प्रखंड के सिजूआ, नवाडीह, योगियारा सहित कई गांवों के टीबी उन्मूलन एवं बीसीजी के टीकाकरण को लेकर किए जा रहे सर्वे का जांच किया। साथ ही जांच टीम ने स्वास्थ्यकर्मी को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिया गया। वही टीम में डीटीओ डॉ. कुमार उत्तम ने बताया कि टीबी उन्मूलन को लेकर सभी व्यस्क को बीसीजी का टीकाकरण किया जाना है। जिसका सर्वे घर घर जाकर सहिया एवं स्वास्थ्यकर्मी के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया की टीबी बीमारी लगातार बढ़ने के कारण कई लोगो को मृत्यु हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार द्वारा बीसीजी का टीकाकरण किया जाना है। साथ ही डॉ. विक्रांत कुमार ने बताया की इस टीकाकरण से मनुष्य में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकाश होगा एवं वैसे लोग जो टीबी के बीमारी से ग्रशित होने वाले है उनका उससे बचाव होगा।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा की बीसीजी टीकाकरण अवश्य कराएं। इस टीम में राष्ट्रीय परामर्श डॉ. धीरज टुनू, डबल्यूएचओ डॉ. अनापूर्णा, डॉ. मेघा, डॉ. अमित सेल्वर, डॉ. एलआर पाठक, डॉ. कुमार संजीव, बीपीएम जयंत कुमार, संजय कुमार,रविशंकर पांडे सहित कई लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे