बड़कागांव। नवस्थापित सोनबरसा बस्ती बधरिया पूर्वी पंचायत में नवनिर्मित मंदिर के लिए हो रहे यज्ञ में प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव पार्वती का विवाह किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें। वहीं प्रत्येक दिन यज्ञ में प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया गया है जिसमें काशी बनारस एवं अयोध्या के विद्वानों के द्वारा कथा कहा जा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में ग्रामीण कथा श्रवण कर लाभान्वित हो रहे हैं। यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र साव एवं सचिव चोहन साव ग्रामीणों को भारी संख्या में आकर यज्ञ का लाभ उठाने की अपील की है।
मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरेंद्र कु साव, सचिव चोहन साव, कोषाध्यक्ष मुकेश कु साव, उमेश कुमार, बसंत साव, जगरनाथ साव, दीपक कु साव, महेंद्र साव, रामा साव, कृष्णा साव, द्वारका साव, सुनील साव, अशोक साव, अनिल कुमार, रवि कुमार, पप्पू सोनी, अर्जुन साव, रिझन साव, जागेश्वर साव, भीम कुमार, जयकरण साव, नागेश्वर साव, बालेश्वर साव, अंजन कुमार, रामदास कुमार, आदित्य कुमार, दुलारचंद राम, तिलेश्वर साव, मनोज साव, रंजीत साव, सुनील राम, रोहित कुमार, देवा कुमार, अजय कुमार, अमित सोनी, दीपू सोनी, आनन्द राणा, अजय राही इत्यादि शामिल थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे