• लोकसभा चुनाव इतिहास 35 वां अवसर निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुवे मुकेश दलाल
गुजरात। गुजरात के सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद निर्वाचित हुवे। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंपा। सूरत लोक सभा सीट के लिए सात कई को मतदान होना था। परंतु निर्विरोध निर्वाचन के उपरांत अब यहां मतदान नही होगा। 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा की यह पहली जीत है। पहली जीत पर पार्टी में खुशी का लहर हैं।
चुनाव आयोग के रिपोर्ट के अनुसार इस सीट के लिए मुकेश दलाल सहित ग्यारह लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगति होने के कारण रविवार को नामांकन रद्द कर दिया गया। कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का भी नामांकन पत्र में त्रुटि के कारण रद्द कर दिया गया। शेष आठ उम्मीदवारों में चार निर्दलीय, तीन छोटे दलों से और एक बहुजन समाज पार्टी के प्यारेलाल भारती मैदान में बचे थे। इन सभी ने नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद मुकेश दलाल मैदान में अकेले रह गये। उसके खिलाफ एक भी उम्मीदवार नहीं बचा। लिहाजा, उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। हालांकि कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन रद्द करने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात कही है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे