केरेडारी। एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना क्षेत्र के समीप रह रहे बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने को लेकर एसडीओ शैलेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यालय परिसर में बैठक किया गया। बैठक में एनटीपीसी प्रबंधन, स्थानीय ग्रामीण वा बिरहोर परिवार शामिल हुवे। बैठक में बिरहोर परिवार के समस्याओं वा विस्थापन का लाभ सहित अन्य मामलों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने पर जोर दिया।
इस पर अधिकारियों वा उपस्थित ग्रामीणों ने चट्टीबरियातू बिरहोर टोला में रहे बिरहोर परिवार को परियोजना क्षेत्र से दूर खाता नंबर 436 में आवास का निर्माण कर बसाने पर सहमति दिये। एसडीओ ने एनटीपीसी प्रबंधन से उक्त चिन्न्हित स्थल पर शीध्र हीं बिरहोर परिवार के लिए आवास, सड़क, विधालय, पुल, बिजली, पानी की व्यवस्था कराने को कहा। साथ ही जमीन में होने वाले समस्याओं को दूर करने का निर्देश एसडीओ ने केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल को दिये।
बैठक में प्रमुख सुनिता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, चट्टीबरियातू मुखिया झरीलाल महतो, महेंद्र रजक, सुंदर गुप्ता, बिनोद नायक, एनटीपीसी से एसपी गुप्ता, स्वायन, सोहराइ बिरहोर, बिसून बिरहोर, मालती बिरहोरिन समेत कई लोग उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे