केरेडारी। केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पताल पंचायत के कोले स्टेशन मैदान में सरना क्लब पताल के द्वारा आयोजित फूटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच एमएन क्लब खलारी बनाम सुपर स्पोर्टिंग क्लब पताल के बीच खेला गया। जिसमें एमएन क्लब खलारी ने 0 – 2 से स्पोर्टिंग क्लब पताल को हरा कर मैच में कब्जा जमाया।
विधायक अंबा प्रसाद ने विजेता एमएन क्लब खलारी और उपविजेता सुपर स्पोर्टिंग क्लब पताल को ट्रॉफी सहित ईनाम का राशि दे कर सम्मानित किया।
मौके पर बचरा विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी फूलेश्वर महतो, दिलीप महतो, अजय मुंडा, राज किशोर प्रसाद, रामानंद राम, मंगल सिंह, हीरा राम, बैजू सिंह, बालू सिंह, सेतु सिंह,कमला महतो, बबलू महतो, गुरदयाल सिंह, हीरा राम,घनेश्वर महतो, दिलीप महतो, पंकज महतो, हेमलाल महतो, शुभम राम, कृष्णदेव प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे