प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। थाना क्षेत्र के सिलदाहा में आमने-सामने के दो बाईक टक्कर में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। चारो घायलो को ग्रामीणो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती किया गया है। जहां पर घायलो को ईलाज किया गया है। घायल की पहचान प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी शिवन मिस्त्री, नन्हक भारती एवं बिहार के सेवती गांव के कामदेव चौधरी एवं उनकी पत्नी के रूप किया गया है। इस संबंध में घायल कामदेव चौधरी ने बताया कि हमलोग प्रतापपुर से वापस घर सेवती लौट रहे थे, इसी दौरान सिलदाहा मोड़ के पास अचानक अन्य बाईक ने सीधी टक्कर दिया । जिससे दोनो बाईक पर सवार चार लोग गिरकर घायल हो गये है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 118