केरेडारी। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को उकसा कर कोयला ट्रांसपोर्टिंग मार्ग में बार बार धरना कराने से स्थानीय हाइवा ओनर काफी परेशान हैं। पूर्व मंत्री के द्वारा कराएं जा रहे धरना से परेशान हाइवा ओनर एसोसिएसन ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के विरोध नारे बाजी किये। साथ ही केरेडारी मुख्य चौंक में योगेंद्र साव का पुतला दहन किया। हाइवा ओनर एसोसिएसन केरेडारी अध्यक्ष सरोज साव ने कहा की पूर्व मंत्री योगेंद्र साव अपने निजी लाभ के लिये रैयतों को लालच दे कर धरना प्रदर्शन कराते हैं। लाभ मिलते ही धरना संपन्न हो जाता हैं। इन्होंने आगे कहा की इनके द्वारा बार बार धरना प्रदर्शन होने से स्थानीय वाहन मालिकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं। गांव के लोग रोजगार के लिये वाहन खरीदे। परंतु आये दिन सड़क में कोई ना कोई धरना में बैठ जाता हैं। जिससे वाहन नहीं चल पाता हैं। वाहन मालिक रतन साव, राजू साव, मुकेश साव, बिपुल साव, सुरेश साव ने जिला पुलिस प्रशासन से रुपया देकर आंदोलन कराने वाले लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का मांग किये हैं। आगे वाहन मालिकों ने कहा की इस आंदोलन का असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
मौके पर सुमन साव, गणेश साव, चंदन सिंह, सुबोध सिंह, धनेश्वर साव, लालजीत महतो, जाबिर मियां, संजय दुबे, भोला साव, पिंटू साव, आशीष कुमार, महेंद्र महतो, सुबोध साव समेत सैकड़ो वाहन मालिक उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे