हजारीबाग। झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय सिरसी कटकमदाग में सत्र 2024 – 025 में छात्राओं के नामांकन को लेकर विद्यालय समिति का बैठक किया गया। बैठक बीईईओ डोमन मोची के नेतृत्व में हुवा। बैठक में सत्र 2024 – 025 में वर्ग 6 में 50 छात्राओं का नामांकन लेने पर विचार विमर्श किया गया। वार्डेन कुमारी नूतन सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष एसटी 3, एससी 10, ओबीसी 15 माइन 9, बीपीएल धारी के 13 लोगो का नामांकन लिया जाएगा। नामांकन के लिए 8 वा 9 मार्च तक आवेदन प्राप्त कर अंतिम 9 मार्च तक विद्यालय में जमा कर सकते हैं।
बैठक में बीपीओ पंकज कुमार गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी श्री कांत, प्रबंधन समिति अध्य्क्ष अनिता देवी, लेखपाल राजकुमार साहू, सदस्य राजेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 101