प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतातपपुर थाना क्षेत्र के जमुनियाटांड में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मार पीट हुई। मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के उपेन्द्र यादव की मां गीता देवी में गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के उपरांत प्रथम पक्ष के उपेन्द्र यादव ने थाने में लिखित आवेदन दे कर जान से मारने के नियत से हमला करने का आरोप लगाया हैं।
उपेंद्र के आवेदन पर प्रतापपुर थाना प्रभारी ने मामला दर्ज करते हुवे दूसरे पक्ष के फकीरी यादव, संजीत यादव एवं मुनी यादव को जेल भेज दिया। इस मामले में दुसरे पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया हैं। जिसमे थाना कांड संध्या 60/24 व 61/24 में मामला दर्ज किया गया हैं। दोनों मामलों में सात – सात लोगो को आरोपी बनाया गया हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे