गर्रीकला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों के बीच बंटा परिसंपत्तियां

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के गर्रीकला पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ राम रतन वर्णवाल, जिप सदस्य अनिता सिंह, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया हितनारायण साव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में अंचल कार्यालय, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, आवास, नल जल योजना समेत अन्य विभाग का अलग अलग स्टॉल लगाए गए थें। शिविर में ग्रामीणों ने वृद्धा पेंशन 20 , विकलांग पेंशन 3, राशन कार्ड 6, जाति प्रमाण पत्र 7, आय प्रमाण पत्र 8, लगान रशीद 6, भूमि प्रतिवेदन 4, आधार कार्ड 20, सावित्री बाई फुले आशीर्वाद योजना 5, अबुआ आवास 470 आवेदन, रोजगार सृजन हेतु 10 आवेदन जमा किया गया। शिवर में मनरेगा मजदूरों के बीच 32 जॉब कार्ड, 100 धोती साड़ी, 150 कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावे जेएसएलपीएस के दो महिला समूहों के बीच रोजगार में वृद्धि को लेकर 2 लाख रुपया का सीसीएल लोन वितरण किया गया।

मौके पर ज़िला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार, पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी, रामइकबाल सिंह, उप मुखिया कैलाश महतो, मो मुबारक, कृष्णा राम, बिनेश पासवान, वार्ड सदस्य बेबी देवी, मनीषा कुमारी, रीता देवी, सबिता देवी, रानी कुमारी, संजू कुमारी, महेन्द्र कुमार महतो, बालेश्वर महतो, लखन महतो, संदीप शर्मा, पंचायत सेवक सुरेश मेहता, बीपीओ सुमन कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, महेंद्र रजक, चंदन गुप्ता, मनोज सिंह, सलामत अंसारी समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!