केरेडारी में बिजली के करंट लगने से युवक घायल, इलाज जारी

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली पंचायत के लकराही निवासी मिथिलेश कुमार भुइंया पिता सीटा भुइंया बिजली के करंट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों के सहयोग से केरेडारी सीएचसी में इलाज के लाया गया। जहां युवक का उपचार किया जा रहा हैं। घटना मंगलवार दोपहर की हैं।


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की युवक घर में काम कर रहा था। इसी दौरान घर में लगा नंगा तार के चपेट में आ गया। जिससे युवक मूर्छित हो कर जमीन में गीर गया। परिजनों ने युवक को इलाज के केरेडारी सीएचसी लें कर पहुंचे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!