केरेडारी पुलिस ने यौन शोषन के मामले में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक समेत दो को भेजा जेल पीड़िताओं का कराया गया मेडिकल जांच



केरेडारी (हजारीबाग)। केरेडारी पुलिस ने यौन शोषन के मामले में एक शिक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी शिक्षक केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी निवासी प्रमोद साव हैं। जो गांव में रह कर निजी विद्यालय चलाता हैं। प्रमोद साव पहले से शादी शुदा और बच्चे का पिता हैं। प्रमोद साव शादी शुदा होने के उपरांत घर के पास के युवती को प्रेम जाल में फंसा कर घर परिवार के मर्जी के खिलाफ प्रेमिका से दूसरी शादी किया। शादी के उपरांत प्रेमिका का शोषण कर उसके प्रति क्रूर व्यवहार करने लगा। जिससे परेशान युवती प्रेमी के घर से भाग गई। युवती ने प्रमोद साव पर यौन शोषन करने का आरोप लगा कर थाना में मामला दर्ज कराई हैं।


वहीं दूसरा युवक थाना क्षेत्र के बुंडू के चंद्रदीप साव हैं। चंद्रदीप पर गांव के ही एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषन करने करने का आरोप हैं। इस मामले में पीड़िता ने परिजनों के सहयोग से केरेडारी पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। आवेदन में युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर 2 सालों से यौन शोषन करने का आरोप लगाई हैं। केरेडारी पुलिस ने युवती के शिकायत पर युवक को जेल भेज दिया। वहीं केरेडारी पुलिस ने दोनो पीड़ित युवतियों को मेडिकल जांच कराकर 164 का बयान दर्ज कराया हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि दोनों युवकों के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषन करने, वा महिला पर क्रूर व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया हैं। साथ ही सोमवार को दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच कराकर जेल भेज दिया गया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!