केरेडारी। प्रखंड के केरेडारी कृषि फार्म मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ जिप सदस्य अनिता सिंह, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ अमित कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, मुखिया सोनिया देवी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिप सदस्य अनिता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीडीओ अमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार ने लोगो से सरकारी योजनाओं का लाभ आगे बढ़ कर लेने का अपील किए।

शिविर में वृद्धा पेंशन 27, विधवा पेंशन 3, राशन कार्ड 10, केसीसी 12, पशु धन योजना 35, जाति 7, आवासीय 5, आय 4, लगान रशीद 23, विद्युत कनेक्शन 1, भूमि प्रतिवेदन 5, आधार 7, सावित्रि बाई फुले 64, साइकिल 90, गुरुजी आशीर्वाद योजना 10 आवेदन प्राप्त हुवा। इसके आलावे 100 धोती साड़ी, 102 स्वास्थ्य जांच किया गया।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, पंचायत सचिव हाकिम मियां, रोजगार सेवक अनीश रवि, पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, चंद्रिका रजक, मनोज सिंह, पचड़ा मुखिया महेश साव, बैद्यनाथ महतो, उप मुखिया अनिल कुमार, रोहित राज, खाद आपूर्ति विभाग पदाधिकारी उमा शंकर प्रसाद, कुकुम, जेई जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार दास, ज्वाला कुमार, एजीएम प्रभारी रवि राजा, नकुल साव, महेंद्र साव, तिलेश्वर महतो, समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे