बड़कागांव। एनटीपीसी माइनिंग एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, ढेंगा, बड़कागांव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का भव्य रूप आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पीबीसीएमपी के प्रमुख फैज़ तैयब ने कार्यक्रम की शुरुआत में महान वैज्ञानिक सी वी रमन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विधिवत दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी मेले में संस्थान के प्रशिक्षु द्वारा आधुनिक तकनीकी से लैस और खासकर एनटीपीसी के प्रशिक्षु प्रशिक्षण के दौरान आईआईटी गांधीनगर तक का सफर करवा कर आधुनिक तकनीकी पजल्स का प्रदर्शनी किया गया आए हुए प्रखंड के कई स्कूली ,कॉलेज छात्र-छात्रा भाग लिया इस वर्ष का थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” था। वही संस्थान प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि संस्थान के नोडल ऑफिसर एनटीपीसी सी एस आर प्रबंधक कमला राम रजक को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में तकनीकी प्रदर्शनी और पहेली समाधान प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे। इस दौरान 60 से अधिक तकनीकी मॉडल और परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आईटीआई प्रशिक्षुओं द्वारा सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रस्तुतियाँ भी शामिल थीं। इसके अलावा, 20 विभिन्न स्टॉलों पर स्कूली छात्रों के बीच पहेली समाधान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस विज्ञान उत्सव में विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज के कौटिल्य वोमेंस कॉलेज बड़कागांव, संगम पब्लिक स्कूल, गर्ल्स मेमोरियल स्कूल बड़कागांव , जीडीएम गर्ल्स हाई स्कूल बड़कागांव, सरगम इंटर मेमोरियल स्कूल बड़कागांव, बीएम मेमोरियल स्कूल बड़कागांव, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बड़कागांव के छात्रों, विज्ञान संकाय के शिक्षकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कुल 350 प्रतिभागियों की भागीदारी से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
मुख्य अतिथि फैज़ तैयब ने आईआईटी गांधीनगर में इंटर्नशिप के लिए चयनित तीन मेधावी प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धियों और कौशल विकास में योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया एवं विभिन्न विद्यालय से आए हुए विज्ञान के शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया । उन्होंने तकनीकी प्रदर्शनी और पहेली समाधान प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी गांधीनगर के इंटर्न्स के सहयोग से कार्यक्रम की गुणवत्ता अत्यंत उच्च रही।
इरफान, श्रीनाथ श्री , प्रदीप कुमार ,मुकेश कुमार, अमरेश विद्यार्थी ,विकास चौरसिया, शाहिद अख्तर, शिवलाल महतो, उपेंद्र कुमार, संजीत मेहता ,प्रदीप गुप्ता ,सुनील सिंह, रवि कुमार एवं प्रतिभागियों को बधाई दी गई और विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया गया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे