केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा सीकरी साइट कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया। इस मौके पर एनटीपीसी परियोजना में कार्यरत श्रमिकों को परियोजना प्रमुख प्रभारी शिव प्रसाद के द्वारा उपहार दे कर सम्मानित किया गया।
मौके पर श्री शिव प्रसाद ने संबोधित करते हुए श्रमिकों के संघर्षों और परिश्रम की सराहना की और विशेष रूप से उनके अदम्य उत्साह को बढ़ावा दिया। साथ ही कार्य स्थल पर सुरक्षा पर प्रमुखता से ध्यान देने के लिए श्रमिकों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सभी संविदा कर्मियों ने परियोजना प्रमुख प्रभारी एवं सभी अधिकारियों के साथ विचार साझा किये। बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने जीवन की कठिनाईयों का सामना किया और केरेडारी परियोजना के विकास में अपना सहयोग दिया। श्रमिकों ने सभाकक्ष में कार्य स्थल पर सुरक्षा को बढावा देने के लिए भी सुझाव दिये।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे