केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड स्थित बारियातू पंचायत में सरकारी योजना के नाम पर अवैध राशि वसूलने का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। अबुआ आवास के उपरांत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में भी बिचौलिया ग्रामीणों से अवैध राशि वसूल रहे हैं। अबुआ आवास में राशि वसूलने के मामलें में राज्य सरकार ने बारियातू मुखिया नीतू कुमारी को निलंबित कर दिया हैं। इसके बावजूद बारियातू में रिश्वत खोरी थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। बिचौलिये बिना किसी डर भय के बे रोक टोक ग्रामीणों से घुस ले रहे हैं। ताजा मामला बारियातू पंचायत के गर्रीखूर्द का हैं। गर्रीखूर्द में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका वा सीएससी संचालक के द्वारा लाभुकों से अवैध राशि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया हैं। लाभुकों से पैसा वसूली का मामला प्रकाश में आने के उपरांत लाभुक गंगा देवी समेत अन्य लोगो ने केरेडारी बीडीओ अमीत कुमार को आवेदन दे कर सेविका सुमन कुमारी राणा वा सीएससी संचालक सह कथित मीडिया प्रभारी जागेश्वर कुमार साव के द्वारा योजना के नाम पर 150 रुपया प्रति लाभुक वसुली करने का आरोप लगाई हैं।
आवेदन में लाभुक ने लिखा हैं की मंईयां सम्मान योजना फार्म ऑन लाइन करने के लिए 15 दिन पूर्व सेविका सुमन कुमारी राणा वा सीएससी संचालक जागेश्वर साव के द्वारा 150 रुपया लिया गया था। पैसा लेने के उपरांत लाभुक का आवेदन सेविका वा सीएससी संचालक के द्वारा ऑनलाइन नही किया गया। जिस कारण महिला के खाते में राशि नही पहुंचा। लाभुक के खाता में पैसा नही पहुंचने पर पैसे की लेन देन का खुलासा हुवा। महिला ने बीडीओ को आवेदन दे कर सेविका वा सीएससी संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।
वहीं संबंधित सेविका वा सीएससी संचालक ने महिला के आरोप को बेबुनियाद बताया हैं।
इस संबंध में केरेडारी बीडीओ अमित कुमार ने कहा लाभुक के द्वारा आवेदन मिला हैं। योजना के नाम पर पैसे की लेन देन करना कानूनन अपराध हैं। मामले की जांच किया जायेगा, पुष्टि होने पर संबंधित लोगो पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे