NTPC पकरी बरवाडीह प्रमुख ने हजारीबाग उपायुक्त को शिक्षा व खेल के लिए सौंपा 12.5 लाख का चेक

बड़कागांव। पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास बृहस्पतिवार को हजारीबाग के नवनियुक्त उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान परियोजना प्रमुख ने उपायुक्त को शुभकामनाएं दीं और एनटीपीसी द्वारा पकरी बरवाडीह परियोजना में संचालित खनन कार्यों, विकास पहलों तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

समुदाय विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुवे श्री दास ने उपायुक्त को जिले में एक स्मार्ट लाइब्रेरी और कंप्यूटर-सह-आईसीटी लैब की स्थापना के लिए 10 लाख का चेक सौंपा। इसके अतिरिक्त, हजारीबाग में तीरंदाजी के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने एवं सुदृढ़ करने हेतु 2.5 लाख का चेक भी प्रदान किया गया। जो जिले की स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक पहल है।

एनटीपीसी का यह योगदान अपने सीएसआर नीति के अंतर्गत शैक्षणिक और खेल संबंधी अवसंरचना को समर्थन देने की उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र में स्थायी प्रभाव उत्पन्न करना है। उक्त आशय कि जानकारी एनटीपीसी के पीआरओ दिलीप ठाकुर ने दी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!