केरेडारी। अगामी लोक सभा चुनाव को लेकर हजारीबाग लोक सभा प्रत्याशी विनोद कुमार राणा मंगलवार केरेडारी प्रखंड का दौरा किए। इस दौरान विनोद कुमार राणा ने चट्टीबारियातु, पगार, पांडू, पचड़ा, नौवाखाप का भ्रमण करते हुवे ग्रामीणों से मुलाकात किए। साथ ही ग्रामीणों से मिल कर स्थानीय के तौर लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ समर्थन देने का मांग किए।
इस दौरान विनोद कुमार राणा ने कहा की हजारीबाग लोक सभा में सिर्फ बाहरी लोग शासन किए हैं। इस बार बाहरी को हजारीबाग से भागने वा स्थानीय को चुनने का अपील किए। चट्टीबारियातू में विनोद कुमार राणा ने सहयोगी गोविंद माली से मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंचायत स्तरीय कमेटी गठन करने के लिए प्रेरित किए।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 279