केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी पुलिस ने माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य पप्पू चौधरी पिता स्व बिंदेश्वरी चौधरी नवागढ़ी चराउ, थाना मुफ्फसिल, जिला- मुंगेर(बिहार) के घर इश्तेहार चिपकाया। थाना एसआई सुजीत होरो ने पुलिस बल के साथ अपराधी घर पहुंच कर परिजनों को न्यायालय में प्रस्तुत होने की बात कहा।
अभियुक्त पप्पू चौधरी पिता स्व बिंदेश्वरी चौधरी पर केरेडारी थाना कांड संख्या- 62/17 धारा 385/387/34 भा०द०वि० एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत नाम जद अभियुक्त हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 290