5.56 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बरामद अफीम का बाजार मूल्य पांच लाख रूपया आंका गया हैं


चंदवा (लातेहार)। लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 5.56 किलो ग्राम अफीम के साथ तस्कर को रंगे हाथ दबोचा। चंदवा पुलिस अफीम वा तस्कर को गिरफ्तार कर थाना ले कर पहुंची। गिरफ्तार तस्कर कोलकोले, लावालौंग, चतरा के राजकुमार उरांव है। चंदवा पुलिस अफीम तस्कर को पूछताछ कर जेल भेज दिया।

अफीम तस्कर के गिरफ्तारी के उपरांत लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामलें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध मादक पदार्थ लेकर तस्कर चंदवा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थिति बस स्टेशन में होने की गुप्त सूचना लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने स्थानीय पुलिस को दी। जिस पर छापामारी दल का गठन कर उक्त स्थल में छापामारी कर बस स्टैंड के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी में काले व सफेद रंग के प्लास्टिक में कुल 6 पैकेट बनाकर रखा हुआ अफीम बरामद किया गया। पुलिस ने अफीम तस्कर के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहा था। बरामद अफीम का बाजार मूल्य पांच लाख रूपया आंका गया हैं। एसडीपीओ ने कहा गिरफ्तार युवक पहले भी अफीम तस्करी मामले में पंजाब में जेल जा चुका है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!