केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के द्वारा काबेद में मेगा मेडिकल कैम्प का अयोजन किया गया। मेगा मेडीकल कैम्प में 10 विशेषज्ञताओं के 20 डॉक्टरों की एक टीम जिसमें नेत्र, ईएनटी, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, ओथ्रोपेडिक के डॉक्टर उपस्थित थें। इस मेडीकल कैम्प के माध्यम से 700 लोगो का जांच एवं इलाज किया गया। मेडीकल कैम्प परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है।

मौके पर श्री फ़ैज तैय्यब ने बताया कि एनटीपीसी जन स्वास्थ्य के कार्यों में सैदव तत्पर रहती है। परियोजना द्वारा समय समय पर जन कल्याण के कार्यों से ग्राम वासी भी परियोजना के आने से खुश है। और साथ मिल कार्य करने से ही ग्राम एवं प्रखंड का विकास निश्चित है। श्री शिव प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी के इस मेडिकल कैम्प से लोगों को बहुत लाभ मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। एनटीपीसी केरेडारी हमेशा से ही स्थानीय नागरिकों एवं परियोजना में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रही है। समय समय पर सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों के साथ ही परियोजना द्वारा आस-पास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए पिछले 3 महीने में एनटीपीसी केरेडारी ने 15 से अधिकमेडिकल कैंप आयोजित किए गए जिसमें 2000 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।
मौके पर केरेडारी परियोजना से अपर महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता एवं सीएसआर की अधिकारी अल्का लांबा मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे