केरेडारी। लोकसभा चुनाव को लेकर केरेडारी में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर हैं। प्रखंड क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान कराने, मतदान केंद्र में मतदान के दिन कर्मियों वा मतदाताओं के लिए पानी वा शौचालय समेत अन्य जरूरी सुविधाये उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
शुक्रवार को केरेडारी बीडीओ अमित कुमार व सीओ रामरतन वर्णवाल ने मवि गोपदा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार, सामुदायिक भवन भदईखाप सहित कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केन्द्र के विधि व्यवस्था का हाल जाना। सीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा की लोकतंत्र के महापर्व में आगामी 20 मई को हजारीबाग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किये।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 128