प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के एघारा पंचायत में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हैं। बिजली बाधित रहने से एघारा पंचायत के लगभग पांच गांव के ग्रामीण आक्रोश में है। एघारा पंचायत के ग्रामीणों ने बताया की झारखंड बिहार के बॉर्डर पर स्थित सलैया पंचायत के पकरी गाँव के रहने वाले बौध यादव एंव सूर्यदेव यादव पिता हरि यादव के द्वारा बीते कुछ दिन पूर्व में 11 हजार के तार व खंभे गिरा दिया गया है। जिससे एघारा पंचायत के पाँच गांवो में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।है। इसको लेकर एघारा पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को लिखित शिकायत किया है।
इस संदर्भ में जेई अनिल कुमार ने बताया कि बिजली के तार व खंभा गिराने को लेकर शिकायत मिला है जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा। वही इस संबध में बौद्ध यादव ने बताया की बीते कई माह पूर्व ग्यारह हजार वोल्ट बिजली की तार मेरे जमीन के उपर से लग दिया गया था।जिसे विभाग के द्वारा कहा गया था की जब आप घर बनाइएगा तो तार हटा दिया जाएगा। लेकिन नही हटाया गया।जब हम अपने घर बनाने लगे तो इसकी सूचना बिजली विभाग को देते हुए हमने तार को हटा दिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









